पीतल बुश चोरी मामले का खुलासा: तीन गिरफ्तार, ₹59,000 का सामान बरामद
आदित्यपुर।क्रॉस लिमिटेड (यूनिट-4), गम्हरिया में एक जुलाई को हुई चोरी की घटना का आदित्यपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। फैक्ट्री से चोरी हुए पीतल बुश के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें निरंजन कुमार, सुशील महतो उर्फ झंटु और चोरी का सामान खरीदने वाला सफीक पालोयान शामिल हैं।थाना प्रभारी विनोद तिर्की के अनुसार, एक जुलाई की शाम लगभग 7 बजे फैक्ट्री परिसर से 200 छोटे और 100 बड़े साइज के पीतल बुश चोरी हुए थे, जिनकी कुल कीमत करीब ₹59,000 आंकी गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को धर दबोचा।गिरफ्तार आरोपियों में से निरंजन और सुशील ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होंने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया और बाद में पूरा सामान सफीक पालोयान को बेच दिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है।पुलिस ने तीनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, इस सफलता से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है। साथ ही पुलिस यह जांच भी कर रही है कि इस मामले में कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।















