पुलिस ने 48 घंटे में परसुडीह में हुई पर्स छिनतई कांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुए पर्स छिनतई के मामलों का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान बिरसानगर निवासी सौरभ झींगन और सरजामदा निधिर टोला निवासी रवि सुंडी के रूप में हुई है। रविवार को डीएसपी विधि-व्यवस्था तौकीर आलम ने प्रेस वार्ता में बताया कि दोनों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
बताते चलें कि 5 जून को प्रमथनगर में सुपर्णा और 6 जून को हलुदबनी में मितु मुखर्जी से पर्स छिनने की घटनाएं हुई थीं। मितु मुखर्जी के गिरने से उन्हें चोटें भी आई थीं। पीड़ित महिलाओं ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुप्त सूचना पर रवि सुंडी के किराए के मकान से दोनों को गिरफ्तार किया।
उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स और 6,400 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। सौरभ झींगन के खिलाफ पहले से लूट और छिनतई के तीन मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी मो. फैज अहमद के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। पुलिस की तत्परता से लोगों ने राहत की सांस ली है।















