गढ़वा: पुलिसकर्मी ने डायन-बिसाही के शक में चाचा की टांगी से की बेरहमी से हत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव में रविवार दोपहर 3:30 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक पुलिसकर्मी ने अपने भाई के साथ मिलकर अपने ही 70 वर्षीय बुजुर्ग चाचा की टांगी से काटकर हत्या कर दी। इस वारदात के पीछे डायन-बिसाही का अंधविश्वास कारण बताया जा रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक रामधनी बैठा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पोते के बयान पर आरोपी पुलिसकर्मी राजेश्वर बैठा और उसके भाई संजय बैठा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

परिजनों के अनुसार, आरोपी राजेश्वर बैठा धनबाद पुलिस बल में तैनात है। बीते महीने उसके भाई और होमगार्ड जवान मनोज बैठा की पतरातू में मौत हो गई थी, जिसके लिए वह अपने चाचा रामधनी को जिम्मेदार मानता था। हाल के दिनों में राजेश्वर अपने गांव आकर रह रहा था और गुस्से में अपने चाचा के खिलाफ साजिश रच रहा था।
रविवार सुबह उसने अपने भाई संजय बैठा के साथ मिलकर रामधनी बैठा के खपड़ैल मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। दोपहर करीब 3:30 बजे जब रामधनी घर पहुंचे, तो राजेश्वर ने उन पर टांगी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
A
फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।















