Crime

पोटका के कलिकापुर में किराना दुकान से ढाई लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के कलिकापुर (झारखंड) में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रिछपाल भकत की किराना दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने दराज में रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद उड़ा लिए। बुधवार सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे, तो कैश बॉक्स खाली देख उनके होश उड़ गए।

सूचना पाते ही पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान का सुराग मिल सके।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रिछपाल भकत की दुकान में चोरी की यह दूसरी बड़ी घटना है। लगातार हो रही चोरियों से व्यापारी एवं आम लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Posts