पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण की ली शपथ, इनर व्हील क्लब चाईबासा ने सत्र की शुरुआत की पुलिस लाइन में आम, अमरूद और जामुन के पौधे लगाए गए
चाईबासा: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए इनर व्हील क्लब चाईबासा की नवगठित टीम ने पुलिस लाइन चाईबासा में पौधारोपण कर नए सत्र की औपचारिक शुरुआत की।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्ष्यमाण) प्रदीप कुमार और सरजेंट मेजर मंसू गोप ने किया। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान आम, अमरूद, जामुन जैसे फलदार पौधे लगाए गए, जिससे न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि आने वाले वर्षों में इन पौधों से स्थानीय लोगों को लाभ भी मिलेगा।
कार्यक्रम की अगुवाई नवनियुक्त अध्यक्ष शालिनी सराफ ने की। उनके साथ क्लब की सचिव ममता जिंदल, खजांची खुशबू दोदराजका, एवं सदस्य देवजानी डे, हर्षा परमार, मंजरी पसारी, सीमा राठौर, प्रियंका राठौर, संगीता अग्रवाल, शोभा गुप्ता, शीतल दोदराजका, संगीता प्रसाद आदि भी शामिल रहीं।
अध्यक्ष शालिनी सराफ ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि क्लब का यह सत्र प्रकृति से प्रेम और समाज सेवा को समर्पित रहेगा। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों और अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
क्लब की ओर से बताया गया कि इस वर्ष विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है, जिसमें महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इनर व्हील क्लब की यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक कदम है, बल्कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश भी देती है।















