प्रधान सहायक घूस लेते गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू में विशेष भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक टुनटुन उपाध्याय को एसीबी की टीम ने बारह हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
बताया जाता है कि पाटन प्रखंड क्षेत्र के रैयत का जमीन अधिग्रहण से संबंधित काम करने के एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी गई थी। इस बाबत लिखित शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जांच में मामला को सही पाया और जाल बिछाने के बाद एसीबी की टीम ने प्रधान सहायक टुनटुन उपाध्याय को 12000 घूस लेते रंगे हाथ दबोचा।गिरफ्तार व्यक्ति से फिलहाल एसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।















