_पंजाब पुलिस ने किया बड़ा एनकाउंटर, आतंकी लखबीर का गुर्गा ढेर_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में हुए पुलिस एनकाउंटर में आतंकी गैंगस्टर लखीबर सिंह उर्फ लांडा हरिके का गुर्गा गुरशरण सिंह मारा गया. वहीं एक बदमाश भागने में कामयाब हो रहा. बता दें कि, मारा गया बदमाश आतंकी लखबीर सिंह लांडा गिरोह का सदस्य था. लांडा हरिके को विभिन्न आतंकी गतिविधियों, हत्या और जबरन वसूली के मामलों में शामिल एक आतंकी घोषित किया गया है.

आरोप है कि,आतंकी लखवीर सिंह उर्फ लांडा हरीके, सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ता नौशेरा और गुरदेव जैसल ने 23 अक्टूबर 2024 को गांव सथियाला के सरपंच गुरदेव सिंह उर्फ गोखा की हत्या करवाई थी.

अमृतसर के ब्यास के गांव सथियाला के सरपंच गुरदेव सिंह उर्फ गोखा हत्या मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को हिमाचल प्रदेश के मनाली से गिरफ्तार किया था. बुधवार को पुलिस दो बदमाशों को हथियारों की बरामदगी के लिए यहां लेकर आई थी. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने की कोशिश की. पुलिस पार्टी ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गैंगस्टर गुरशरण मारा गया. बता दें कि, गिरफ्तार आरोपियों में मारा गया बदमाश गुरशरण सिंह, परवीन सिंह और पारस शामिल था.
दूसरा गैंगस्टर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए मंड इलाके में नदी में कूदकर भागने में सफल रहा. गैंगस्टरों और पुलिस के बीच यह एनकाउंटर बुधवार को अमृतसर में ब्यास के गांव भिंडर में हुआ.















