_पूर्णिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला की दर्दनाक मौत, खेत में गई थी मक्का सुखाने_*
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:पूर्णिया में मौसम की तबाही एक बार फिर से शुरू हुई है. आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. आंधी-पानी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. दो मवेशियों का भी नुकसान हुआ. घटना जिले डगरूआ थाना के बेलगच्छी की है. सब इंस्पेक्टर संतोष ने घटनास्थल का जायजा लिया.
पूर्णिया में ठनका गिरने से महिला की मौत: डगरूआ थानाक्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत की है. रविवार को तेज हवा के साथ बारिश के दौरान वज्रपात में एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया गया कि बेलगच्छी गांव शकीला खातून बेलगच्छी चौक के समीप मकई सुखा रही थी. तेज हवा व मेघ गर्जना के साथ अचानक वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से शकीला खातून बुरी तरह झुलस गई. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मकई सुखा रही महिला पर गिरा ठनका: वहीं दूसरी महिला शबाना बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गई जिसे इलाज के लिए परिवार वाले स्थानीय अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया. ग्रामीण शबाना एवं शकीला के घर पर पहुंचने लगे ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को सही मुआवजा मिले.
“बारिश के दौरान वज्रपात में दो महिलाओं की मौत हो गई. थाने की पुलिस बेलगाछी गांव पहुंची और मामले की जांच की. परिवार वाले पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है. पुलिस परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है.” – संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर, डगरूआ थाना
ठनका गिरने की आशंका: बिहार में एक बार फिर मौसम बदल रहा है. विभाग ने प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की नसीहत दी है. साथ ही आसमानी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. इसके अलावा सोमवार को सुबह से लेकर दोपहर तक पटना सहित अधिकांश जिलों में धूप देखने को मिली, लेकिन दोपहर बाद कई जिलों का मौसम बदल गया. रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और गया में बारिश हुई.
40 से 50 किमी प्रति घंटा चलेंगी हवाएं: जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहां पर बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इसका असर देर रात को देखने को मिलेगा।















