पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का अंतिम संस्कार संपन्न
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के कार्यवाहक राज्यपाल रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का बुधवार को जमशेदपुर स्थित सीतारामडेरा गांधी श्मशान घाट पर सनातनी रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 31 दिसंबर को उनका निधन टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में हुआ था।

उनकी अंतिम यात्रा जमशेदपुर के एग्रिको स्थित रघुवर दास के आवास से प्रारंभ हुई। परिवार की महिलाओं और रिश्तेदारों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी। शव यात्रा में शहर के कई प्रमुख हस्तियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। रघुवर दास अपने पुत्र ललित दास के साथ पैदल चलते हुए अंतिम यात्रा में शामिल रहे।
श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरप्रीत सिंह काले, विनोद सिंह, अभय सिंह, शिवशंकर सिंह, कुलवंत सिंह बंटी सहित भाजपा जमशेदपुर महानगर के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे। मुखाग्नि के पश्चात रघुवर दास अपनी बहन की याद में चिता के पास बैठकर भावुक हो गए और फूट-फूटकर रो पड़े।

यह शोकपूर्ण घटना पूरे परिवार और समर्थकों के लिए गहरे दुख का कारण बनी। प्रेमबती देवी के निधन से न केवल रघुवर दास का परिवार, बल्कि पूरे जमशेदपुर शहर में शोक की लहर है।















