Regional

राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला 11 एवं 12 फरवरी को*   *विभिन्न सरकारी विभागों के लगेंगे स्टॉल,परिसंपत्तियों का होगा वितरण*   *भव्य व आकर्षक होगा राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला:उपायुक्त* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू जिला स्थित दुबियाखाड़ में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला का आयोजन 11 एवं 12 फरवरी 2024 को किया जायेगा।राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त रवि आनंद,वन प्रमंडल पदाधिकारी सौमित्र शुक्ला,मेदिनीनगर के भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारेलाल,समाज कल्याण पदाधिकारी,सदर अंचलाधिकारी अमरदीप मल्होत्रा,जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू,जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा,राजा मेदनी राय स्मृति न्यास सह मेला समिति के अध्यक्ष व सचिव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।बैठक में मेला के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाने,परिसंपत्तियों का वितरण करने,विभिन्न सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया।उपायुक्त श्री रंजन ने सभी विभाग के पदाधिकारियों को मेदनीराय की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लगने वाले मेले को बेहतर तरीके से सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।वहीं उन्होंने मेला परिसर में शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मेला परिसर में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था रखने की बात कही।इसके अलावा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने को लेकर भी कई निर्देश दिये।मेले को भव्य,आकर्षक,बेहतरीन व व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने मेला प्रबंधकीय समिति का गठन करते हुए समिति को मेला हेतु मिनट टू मिनट बनाने,अतिथियों को निमंत्रण भेजने, संपूर्ण मेले के रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये।उन्होंने मेले के जरिये ट्राइबल फ़ूड व ट्राइबल कपड़े व ट्राइबल लोगों की संस्कृति को बढ़ावा देने पर बल दिया।

Related Posts