राज्यसरकार के निर्देशानुसार 30 साल की लीज पर चितरा कोलियरी को दिया गया 47.18 एकड़ भू-खण्ड….*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आज चितरा कोलियरी विस्तारीकरण को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान राज्यसरकार के निर्देशानुसार चितरा र्माइंस को खनन हेतु पालोजोरी व सारठ अंचल अन्तर्गत भवानीपुर मौजा में 2.01, ताराबाद मौजा 0.87, खून मौजा 28.89, चितरा मौजा 1.58, तुलसीडाबर मौजा में 13.83 एकड़ जमीन कुल 47.18 एकड़ जमीन जिला प्रशासन द्वारा हस्तांतरित प्रक्रिया पूरी की गयी। साथ ही उपायुक्त ने हस्तांतरित प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात माईनिंग के साथ डिस्पोजल भी बढ़ाने का निदेश चितरा माईंस के जीएम को दिया, ताकि चितरा कोलियरी के विकास व विस्तार के साथ आस पास के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी प्रशस्त होंगे।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावा* चितरा माईंस के जीएम, जिला विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी विभूति मंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।















