राम मंदिर पर आतंकी साजिश नाकाम: आईएसआईएस का स्लीपर सेल सक्रिय, अब्दुल रहमान गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:फरीदाबाद पुलिस और एसटीएफ पलवल की संयुक्त टीम ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए अब्दुल रहमान (19) को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसियों के अनुसार, आतंकी संगठन आईएसआईएस की क्षेत्रीय शाखा इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (ISKP) ने अब्दुल रहमान को अयोध्या के राम मंदिर पर हमले के लिए तैयार किया था।

साजिश का खुलासा
आतंकी संगठन ने धार्मिक भावनाएं भड़काकर अब्दुल रहमान और अन्य लोगों को इस हमले के लिए उकसाया। जांच एजेंसियों को मिले साक्ष्यों के अनुसार, अब्दुल रहमान ने राम मंदिर और उसके आसपास की रेकी कर वीडियो बनाए थे, जिन्हें उसने आतंकी संगठन को भेजा था। इसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध वीडियो बरामद हुए हैं।

गिरफ्तारी और पूछताछ
सोमवार को एसटीएफ पलवल और एटीएस गुजरात की टीम ने अब्दुल रहमान को फरीदाबाद जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अब उसे विस्तृत पूछताछ के लिए एसटीएफ यूनिट पलवल लाया गया है। इसके अलावा, यूपी के फैजाबाद में स्थित उसके घर की भी तलाशी ली जा रही है, ताकि आतंकी संगठन से जुड़े और सबूत मिल सकें।
हमले की तैयारी में जुटा था अब्दुल
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी संगठन की योजना हमले को अंतिम चरण में पहुंचाने की थी। अब्दुल रहमान को हमले के लिए जरूरी विस्फोटक और हथियार जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसे हैंड ग्रेनेड लेने के लिए भेजा गया था, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया।

जांच जारी, अन्य कनेक्शन खंगालने में जुटी एजेंसियां
जांच एजेंसियां अब्दुल रहमान के संपर्कों और आईएसआईएस के संभावित स्लीपर सेल को लेकर जांच कर रही हैं। इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। सुरक्षा एजेंसियां किसी भी आतंकी साजिश को विफल करने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।















