
न्यूज़ लहर संवाददाता झारखंड।गुवा वन क्षेत्र अंतर्गत काशिया-पेचा गांव निवासी बालक रेंगो सुरीन (13 वर्ष) पिता डुम्किया सुरीन पर भालू ने हमला कर गंभीर रुप से घायल किया। घायल युवक को तत्काल गुवा सेल अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु राउरकेला रेफर कर दिया है। […]