Crime

रिमिक्स फॉल में नहाने के क्रम में सीयूजे के छात्र की डूबने से मौत

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:रांची सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के एक छात्र की शनिवार को रिमिक्स जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई।मृतक प्रियांशु बल, वाटर मैनेजमेंट इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र था और जामताड़ा का रहने वाला था।वह मनातू में सीयूजे कैंपस के बाहर किराए पर रहता था।

मिली जनाकारी के मुताबिक, मृतक छात्र प्रियांशु बल अपने 7 दोस्तों के साथ रिमिक्स फॉल घूमने गया हुआ था। नहाने के दौरान सभी छात्र काफी गहराई में उतर गये। जिसके बाद 5 छात्र डूबने लगे।शोर मचाने पर भी आसपास मौजूद लोगों ने मदद नहीं की। 4 छात्र जैसे तैसे पानी से बाहर निकल आए लेकिन प्रियांशु डूब गया।

Related Posts