साईं अमन प्ले स्कूल में रक्षाबंधन पर बच्चों ने किया पौधारोपण
चाईबासा: सदर बाजार स्थित साईं अमन प्ले स्कूल में रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से विभिन्न पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
प्लेस्कूल की प्रधानाध्यापिका बोनोलता घोष ने इस अवसर पर कहा कि “हर पर्व और त्योहार पर बच्चों को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। इससे न सिर्फ पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होगी।” उन्होंने रक्षाबंधन को एक पवित्र पर्व बताते हुए कहा कि जैसे यह त्योहार रक्षा का प्रतीक है, वैसे ही हमें धरती की हरियाली की रक्षा भी करनी चाहिए।
कार्यक्रम में शिक्षिका श्वेता कुमारी ने कहा कि त्योहार हो या जन्मदिन, हर खास मौके पर पौधा लगाकर धरती को हरा-भरा बनाए रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों से भी अपील की कि वे भी इस पहल में भाग लें और हर अवसर पर एक पौधा जरूर लगाएं।
इस अवसर पर शिक्षिका अंकिता कुमारी, लालिनी कुमारी और शिवानी कुमारी भी उपस्थित थीं। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया।
पौधारोपण जैसे गतिविधियों के ज़रिए प्ले स्कूल नन्हे बच्चों को प्रकृति और समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित कर रहा है।















