Regional

साकची में जाम से राहत के लिए चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई ठेला–खोमचा और वाहन हटाए गए

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : साकची इलाके में बढ़ते जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए शनिवार को प्रशासन और जमशेदपुर अक्षेस की संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान साकची गोलचक्कर से आम बगान चौक तक संचालित किया गया, जिसके दौरान सड़क किनारे लगे ठेला–खोमचा, फुटपाथी दुकानें और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान का नेतृत्व जमशेदपुर अक्षेस के पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि यह मुहिम आगे भी जारी रहेगी, ताकि साकची बाजार क्षेत्र में लगातार बनी रहने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

कार्रवाई के दौरान कई ठेला–खोमचा हटाए गए, लेकिन टीम के हटते ही कुछ दुकानदार और फेरीवाले दोबारा सड़क पर सामान सजाने लगे। टीम ने दोबारा मौके पर पहुंचकर उन्हें चेतावनी देते हुए हटाया

इसी क्रम में सड़क किनारे खड़े चार पहिया वाहनों को हटाने के लिए भी बार-बार अनुरोध किया गया, लेकिन कुछ वाहन मालिकों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। अंततः पुलिस ने उन वाहनों की हवा निकालकर कार्रवाई की। वहीं, अनलॉक खड़ी कई बाइकों की भी हवा खोली गई।

अभियान के दौरान आम बगान से साकची गोलचक्कर तक हल्की अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन कार्रवाई से सड़क किनारे का काफी हिस्सा खाली हुआ और वाहनों के लिए आवाजाही अपेक्षाकृत आसान हुई।

/jamshedpur-jharkhand-sakchi-encroachment-drive-to-ease-traffic

Related Posts