Uncategorized

शंकोसाई में दो घरों में बड़ी चोरी, 42 लाख के जेवरात और 90 हजार नकद पार

NEWS LAHAR REPORTER

मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित शंकोसाई रोड नंबर 2 में मंगलवार देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। भजंत्री देवी ने बुधवार को 11:00 बजे बताया कि चोरों ने दोनों घरों से मिलाकर करीब 42 लाख रुपये के जेवरात और 90 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।

पहला घर भजंत्री देवी का है, जो परिवार के साथ भांजे के तिलक समारोह में गई थीं। घर बंद था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने 20 लाख के जेवर और 70 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। वहीं इसी मकान की दूसरी मंजिल पर रहने वाले औरंगनाथ के घर से चोरों ने 12 लाख के आभूषण और 20 हजार रुपये नकद पार कर दिए।

रात करीब 2 बजे जब परिवार लौटा तो मेन गेट का ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मानगो क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत है।

Related Posts