Regional

सांप के डंसने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, परिवार में छाया मातम**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*झारखंड*: पोटका थाना क्षेत्र के हेसलमदा पंचायत के आमोटोला गांव में सोमवार सुबह लगभग 3 बजे एक दर्दनाक घटना घटी। जमीन पर सोई 10 वर्षीय बच्ची रेनू सरदार को चित्ती सांप ने डंस लिया, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने बिना देर किए बच्ची को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बच्ची के चाचा सूरज ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य जमीन पर सो रहे थे। अचानक, सुबह करीब 3 बजे रेनू सरदार को सांप ने डंस लिया। सांप के डसते ही बच्ची जोर-जोर से रोने लगी,

जिससे पूरे परिवार की नींद खुली। जब परिजनों ने देखा कि रेनू के हाथ में चित्ती सांप ने काट लिया है, तो वे उसे फौरन अस्पताल ले गए।

रेनू सरदार स्थानीय सरकारी स्कूल की कक्षा 5 की छात्रा थी और चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। बच्ची की असमय मौत से परिवार में मातम पसर गया है, और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

Related Posts