सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित अमलगम कंपनी मार्ग पर दर्दनाक हादसा
NEWS LAHAR REPORTER
कांड्रा : सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित अमलगम कंपनी मार्ग पर शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हुई। अमलगम स्टील प्लांट में कार्यरत कर्मचारी सुभाष प्रमाणिक ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोड़ पर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुभाष अपनी मोटरसाइकिल समेत हाइवा के नीचे जा घुसे और करीब 30 फीट तक घसीटे जाते रहे।लगभग 45 मिनट तक हाइवा के नीचे दबे रहने के बाद ग्रामीणों के गुस्से और दबाव पर प्लांट प्रबंधन ने एक लोडर भेजा,

जिसके सहारे सुभाष को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल सुभाष को तत्काल इलाज के लिए जेआरडीसीएल के एम्बुलेंस से जमशेदपुर के अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए और अमलगम स्टील प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीखा विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि संकरी सड़क और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े आंदोलन की राह पर जाएंगे।














