Crime

सरायकेला जिले के कपाली में बड़ी चोरी, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

 

News Lahar Reporter
जमशेदपुर: सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत में एक बार फ़िर से चोरी का मामला सामने आया है, रविवार की देर शाम वार्ड नंबर 11 साल बागान गौस नगर में हसीना बीबी के मकान से अज्ञात चोर द्वारा 70 हज़ार नगद और सोना चांदी का ज्वेलरी चोरी कर लिया गया।जानकारी देते हुए हसीना बीबी द्वारा बताया गया कि वह बीते कल शनिवार शाम 5 बजे आज़ाद बस्ती बागान शाही किसी रिश्तेदार के घर मंगनी में गई थी, जब रविवार देर शाम 5 बजे वह घर लौटी तो देखी कि अंदर मकान का ताला टुटा हुआ है,

जब वह घर के अंदर गई तो अलमारी खुला था सामान बिखरा था, जब अलमारी में देखी तो अंदर लॉकर से 70 हज़ार नगद, सोना का कान का बाली, पायल, छल्ला समेत अन्य सामान गायब था, ज्वेलरी का कुल कीमत लगभग 80 हज़ार के आस पास है, जब यह घटना हुई तो घर पर कोई नहीं था, फिलहाल घटना की जानकारी कपाली ओ पी को दे दी गई है,पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच कर रही है।

Related Posts