सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगुड़दा स्थित मां काली होटल के समीप गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर करीब 3 बजे एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, बराभूम- बांदोवान मुख्य सड़क पर स्थित पुलिया की रेलिंग से एक अनियंत्रित बाइक टकरा गई, जिससे उसका चालक बुरी तरह से घायल हो गया। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को गंभीर हालत में पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बांदोवान थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपुरुड़ी गांव निवासी विकास कर्मकार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने इस दुर्घटना में एक युवक की मौत की पुष्टि की है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही, घटना में शामिल बाइक को जब्त कर लिया गया है।















