सड़क हादसे में किशोर की मौत, सात गंभीर रूप से घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।सरायकेला-खरसावां-आमदा मुख्य मार्ग पर बोरडा के पास रविवार देर रात एक पिकअप वैन (छोटा हाथी) अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 17 वर्षीय किशोर लक्ष्मण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक खरसावां के कुम्हार रिडींग का निवासी था।

इस हादसे में कुल 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल सभी को जमशेदपुर रेफर किया गया, जहां टीएमएच और एमजीएम अस्पताल में उनका इलाज जारी है। इनमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, आठ अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, सभी पीड़ित खरसावां के कुम्हार रिडींग के रहने वाले थे और वे चक्रधरपुर के चैनपुर से शादी समारोह में भोज खाकर लौट रहे थे। बोरडा के पास पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सदर अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।















