Crime

सरकारी शराब दुकान में आबकारी विभाग ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा रोलर चौक स्थित सरकारी शराब दुकान में आबकारी विभाग के द्वारा शुक्रवार दोपहर एक बजे छापेमारी की गयी, जो चार घंटे शाम पांच बजे तक चली।यहां स्टॉक की जांच पड़ताल के बाद नकली शराब के टोटल 40 नीभ 8 पीस हांफ कुल 48 शराब की बोतल समेत तीन स्टाफ को गिरफ्तार किया हैं।

*इस संबंध में आबकारी विभाग के दारोगा कांग्रेस कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरगड्डा सरकारी शराब दुकान में नकली शराब की खेप पहुंचाई गई हैं।इसे लेकर छापामारी कर दो पेटी में 40 नभ और 8 पीस हांफ कुल 48 बोतल बरामद हुआ।जिसमें मेक मैकडावल न. वन 350 एमएल 3 लीटर, मेकडावल वन के 180 एमएल 31 पीस 5.58 लीटर, स्ट्रिंग बी7 180 एमएल 8 पीस 1.44 लीटर, रॉयल चैलेंज 375 एमएल एक पीस 0.375 लीटर कुल 28 बोतल हैं। इस मामले में शराब दुकान के तीन स्टांफ विक्की कुमार मेहता, सुजल सोनकर, जय कुमार को हिरासत में लिया गया हैं। जबकि नकली शराब की खेप पहुंचने वाले राजू कुमार (कैथा) को ढूंढा जा रहा हैं।आबकारी विभाग के छापेमारी के बाद से ही हड़कंप व्याप्त है।

Related Posts