Crime

सारंडा जंगल में नक्सलियों की IED ब्लास्ट की साजिश, कोबरा टीम का स्निफर डॉग शहीद, एक जवान घायल

News Lahar Reporter

 

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा के घने सारंडा जंगल में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। बालिबा क्षेत्र में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट हो गया। विस्फोट में कोबरा 209 बटालियन का एक स्निफर डॉग शहीद हो गया, जबकि एक जवान को हल्की चोट लगी है।

सूत्रों के अनुसार, कोबरा टीम जंगल में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रही थी। इसी दौरान जमीन में दबाए गए IED की चपेट में टीम आ गई। ब्लास्ट इतने अचानक हुआ कि खोजी कुत्ता मौके पर ही शहीद हो गया।

घटना के बाद पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बलों का ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। यह वही इलाका है, जहां पिछले कई महीनों से नक्सली सक्रियता बढ़ी है। सुरक्षा बल लगातार अभियान चला रहे हैं और अब तक कई बड़ी सफलता भी मिली है।

एसपी अमित रेनू ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा—

> “बालिबा इलाके में अभियान के दौरान IED ब्लास्ट हुआ। स्निफर डॉग शहीद हुआ है और एक जवान को हल्की चोट आई है। हमारे सभी जवान सुरक्षित हैं। ऑपरेशन और तेज किया गया है।”

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि नक्सलियों की इस हरकत से साफ है कि वे दबाव में हैं और छिपकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभियान जारी रहेगा और नक्सलियों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा।

 

 

 

Related Posts