सरायकेला परिसदन में हुई झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक लिए गए कई अहम निर्णय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला में झारखंड जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक सरायकेला परिसदन में कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर अतिथि प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी, वरिष्ठ पत्रकार सह एसोसिएशन के नव मनोनीत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पुष्कर महतो, प्रदेश महासचिव सुनील पांडे, उपाध्यक्ष मधुरेश बाजपेई, कमलेश कुमार, राहुल सिंह, मनोज सिंह, राकेश मिश्रा समेत सरायकेला खरसावां जिले के काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे। सभी ने एक स्वर से संगठन का पूरे राज्य में विस्तार एवं आगामी कार्यक्रम अपनी सहमति प्रदान की। जिसमें संगठन का विस्तार समेत आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। इस दौरान सरायकेला खरसावां जिला एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के नव मनोनीत पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने संगठन के मूल मंत्र कोई छूटेगा नहीं, कोई रूठेगा नही से अपनी बातों की शुरुआत करते हुए कहा की झारखंड जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन एकला चलो की बजाय सामूहिकता में विश्वास रखता है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में पत्रकारों को सुरक्षा बीमा समेत अन्य सुविधाएं मिले, इस संबंध में एसोसिएशन प्रयास कर रहा है। आने वाले दिनों में इसके लिए प्रमंडल बार बैठक करके अधिकारियों को मांग पत्र के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।। वरिष्ठ पत्रकार सह एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पुष्कर महतो ने कहा कि पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने के लिए पत्रकारों को सजगता शिकार करने की जरूरत है साथ ही एकजुटता बनाए रखना की अपील की उन्होंने कहा कि सरकार एवं आम लोग मानते हैं कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होते हैं लेकिन इस स्तंभ को मजबूत करने के लिए सरकार के स्तर से कोई प्रयास नहीं हो रहा है। इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने की जरूरत है। एसोसिएशन के महासचिव सुनील पांडे ने कहा कि झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन अपने गठन के बाद से पत्रकार हित में निरंतर प्रयासरत है अपने गठन के अल्पकाल में एसोसिएशन ने कई अहम कार्य किए हैं जिसकी परिकल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुटता बनाए रखने तथा संगठन के उद्देश्यों से अवगत कराने की अपील की। कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल ने कहा कि झारखंड जनरलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन को सभी पत्रकार साथियों के सहयोग से अपनी अमिट छाप छोड़ेगा। इस संगठन में विजन के साथ काम होता है साथ ही ऐसे प्रबुद्ध एवं बुद्धिजीवी लोग जुड़े हैं। जिनके मार्गदर्शन में पत्रकार हित में कई कार्य किए गए हैं। बैठक में प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे।
बैठक में प्रमोद सिंह, सुमन मोदक, मनोज सिंह, विपिन वार्ष्णेय, सुमित कुमार सिंह, कुणाल सिंह, संतोष साहू, दीपक महतो, उमाकांत कर, समेत काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।















