सेन्हा कोयल नदी में डूबे तीन स्कूली बच्चों के शव को 25 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद NDRF व स्थानीय गोताखोरों की मदद से निकला बाहर,सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम।
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कोयल नदी में नहाने के दौरान सोमवार को डूबे तीन स्कूली बच्चों के शव क़ो 25 घंटा के करीब मशक्कत के बाद मंगलवार क़ो एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव क़ो बाहर निकाला गया।

बता दे की सोमवार को चार स्कूली बच्चे स्कूल न जाकर कोयल नदी पहुंच गए थे जहां नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए थे ।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंच राहत बचाव कार्य में जुटी हुई थी वही घटना की सूचना पर एनडीआरएफ 9 की टीम मौके पर मंगलवार को पहुंच सुबह से ही खोजबीन में लगी हुई थी जहां 30 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद तीनों स्कूली बच्चों के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया।

तीनों स्कूली बच्चा। विद्या मंदिर प्लस टू के ग्यारहवीं छात्र थे। मृतक बच्चों की पहचान नीलकंठ महली दूसरे का नवनीत भगत तथा तीसरे छात्र का नाम आयुष कुमार हैं। फिलहाल लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।















