सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, चार पहिया वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर
NEWS LAHAR REPORTER
सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के दुगनी स्थित जिओ पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांड्रा से सरायकेला की तरफ जा रहे युवक की बाइक को एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक दूर जाकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान सीनी के भेलाईडीह निवासी राजू प्रधान के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने उसे सड़क किनारे बैठाकर प्राथमिक सहायता दी।

इधर, दुर्घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने 108 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाने की कोशिश की, लेकिन विलंब होने के कारण घायल को स्थानीय लोगों ने सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। सरायकेला पुलिस फरार वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।















