Education

शिक्षा को नयी दिशा दे रहा है सिख विजडम: काले* *शिक्षा का लंगर लगाने को तत्पर है सीजीपीसी: भगवान सिंह* *मनदीप भाटिया की वर्कशॉप में सिख विजडम के छात्रों ने किया गणित का ज्ञान अर्जन*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में सीजीपीसी द्वारा संचालित सिख विजडम के
सिख छात्र-छात्राओं ने शनिवार को आयोजित वर्कशॉप में गणित के जटिल सवालों को हल करने का गुर सिखा। शहर के समाजसेवी और राजनीतिज्ञ अमरप्रीत सिंह काले ने मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों की हौसला अफजाई की।
जमशेदपुर के शैक्षणिक संस्थान मास्टर माइंड्स के मनदीप सिंह भाटिया ने कार्यशाला के दौरान बच्चों के सवालों का हल बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सिख विजडम शिक्षा को नयी ऊँचाई और दिशा दे रही है इसलिए और सिख बच्चों को भी इससे जुड़ना चाहिये। सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) शिक्षा का लंगर लगाने के लिए तत्पर है। इस मौके पर कुलविंदर सिंह पन्नू, गुरचरण सिंह बिल्ला और अर्जुन वालिया ने भी अपने विचार रखे। सिख विजडम की शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में मास्टर माइंड्स के मनदीप सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु, अर्जुन सिंह वालिया, गुरचरण सिंह बिल्ला, हरविंदर सिंह गुल्लू समेत सिख विजडम के बच्चों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Posts