सीतारामडेरा में सांड के राहगीर को पटक कर किया घायल,अस्पताल में भर्ती
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर शहर के सीतारामडेरा बर्निंग घाट के पास सोमवार की सुबह एक सांड ने सड़क से जा रहे राहगीर पर हमला कर दिया। घटना में राहगीर को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद वहां के लोगों ने घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घटना के बाद ईलाके में दहशत फैलाई गई।


सांड के हमले से घायल जितेंद्र ने बताया कि वे भुइयांडीह ह्यूम पाइप एरिया के रहने वाले हैं।


घर से खरीदारी करने के उद्देश्य से सोमवार को पैदल ही निकले हुए थे। इस बीच अचानक से सांड ने उनपर हमला बोल दिया। सांड के हमले से उनके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं।















