एसपी ने अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर चाईबासा पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय झारखण्ड-ओडि़सा सीमा पर चेक पोस्ट का गठन कर निगरानी बढ़ाई गई है। पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, आशुतोष शेखर के द्वारा मझगाँव और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले अंतरराज्यीय चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, अवैध नकदी, मादक पदार्थ, हथियार की जब्ती को लेकर चेकनाकों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।















