श्री श्री रुद्र एकादश हनुमान मंदिर में भव्य भंडारा, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया महाप्रसाद का लाभ
चाईबासा: सावन मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर चाईबासा बस स्टैंड स्थित गाड़ीखाना रोड में श्री श्री रुद्र एकादश हनुमान मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और महाप्रसाद का आनंद लिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित धनंजय पांडेय ने बताया कि विगत दिनों मंदिर में बाबा विश्वनाथ की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। इसके उपरांत प्रतिदिन विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सावन के अंतिम दिन और राखी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं के सहयोग से यह विशाल भंडारा आयोजित किया गया।

इस भव्य आयोजन में झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बड़कुंवर गागराई भी विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनके साथ उनके सहयोगी बिरजू रजक, समीर पाल, संजय तिवारी, लील्टू यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। श्री गागराई ने विधिवत पूजा-अर्चना करने के उपरांत महाभोग वितरण में भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

मौके पर श्री गागराई ने कहा, “यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे ऐसे पुण्य कार्य में भाग लेने का अवसर मिला। सावन के अंतिम दिन हम बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। आज रक्षाबंधन की पूर्णिमा भी है, मैं सभी श्रद्धालु भक्तों और बहनों को शुभकामनाएं देता हूँ कि बाबा की कृपा सदैव उन पर बनी रहे और बहनों को भाई का अटूट स्नेह मिलता रहे।”
इस अवसर पर न केवल चाईबासा शहर, बल्कि आस-पास के ग्रामीण और बाहरी क्षेत्रों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और महाप्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सभी के लिए भोजन, जलपान और बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी।

पूरे कार्यक्रम में धार्मिक वातावरण, भक्ति भाव और सामाजिक समरसता की अद्भुत झलक देखने को मिली। आयोजकों ने श्रद्धालुओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिससे यह आयोजन अत्यंत सफल और भावपूर्ण रहा।















