श्रीनाथ कॉलेज के विद्यार्थियों ने दिवाली गिफ्ट बांटे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एनएसएस के स्वयं सेवकों ने दीपावली के अवसर पर स्थानीय उत्क्रमित विद्यालय, न्यू कॉलोनी में जाकर वहां के बच्चों के बीच दीपावली के अवसर पर अपने हाथों से बने घरौंदे का वितरण किया।
महाविद्यालय के फाइन आर्ट के शिक्षक गणेश महतो के दिशा निर्देश पर विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे तथा आकर्षक घरौंदे का निर्माण किया |
इस कार्यक्रम में दीवाली घर बनाओ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमें स्कूल औफ फाइन आर्ट्स और बीएड के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम पदाधिकारी सहायक प्राध्यापक विनय सिंह शाण्डिल्य का उल्लेखनीय योगदान रहा। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलभद्र जेना के अतिरिक्त सभी सहायक प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बी.एड. के सभी प्रशिक्षु उपस्थित थे ।यह जानकारी श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन मीडिया प्रभारी रचना रश्मि ने दी।















