स्व०जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हांकी प्रतियोगिता सेल मेघाहातुबुरू का शुभारंभ रेलवे हाटिंग मेघा ने 01 गोल करके मैत्री मैच में जीत दर्ज की
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
पूर्व ऑलपियन स्व०जयपाल सिंह मुण्डा मेमोरियल हांकी प्रतियोगिता सेल मेघाहातुबुरू का शुभारंभ ,मुख्य अतिथि फिलिप हपदगडा (इंडियन ब्योरो ऑफ मांइस इंबिस्टगेसन) और संजय सिंह महाप्रबंधक (खान) के हांकी स्टिक से बाॅल हिट लगाकर शुभारंभ किया।
स्व० जयपाल सिंह मुंडा का फोटो में पुष्प अर्पित तथा अगरबत्ती जलाकर अराधना किया गया।ओपनिंग मैच- मिर्चागडा किरीबुरू भरसेस रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू के बीच खेला गया। इस
खेल में रेलवे हाटिंग मेघा ने 01 गोल करके मैत्री मैच में जीत दर्ज की।ओपनिंग मैच में विजेता टीम रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू को मेडल वं ट्रॉफी से मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया और महाप्रबंधक के द्वारा मिर्चीगडा टीम को मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर खेल के आयोजक वीर सिंह मुंडा ने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा भारतीय आदिवासियों और झारखंड आंदोलन के एक सर्वोच्च नेता थे। वे एक जाने माने राजनीतिज्ञ, पत्रकार, लेखक, संपादक, शिक्षाविद् और 1925 में ‘ऑक्सफोर्ड ब्लू’ का खिताब पाने वाले हॉकी के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी थे। उनकी कप्तानी में 1928 के ओलिंपिक में भारत ने पहला स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
ओपनिंग मैच में विजेता टीम रेलवे हाटिंग मेघाहातुबुरू को मेडल वं ट्रॉफी से मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया और महाप्रबंधक के द्वारा मिर्चीगडा टीम को मेडल व ट्राफी से सम्मानित किया गया। घ्यातव्य है कि 9वीं जयपाल सिंह मुंडा मेमोरियल पुरूष हांकी प्रतियोगिता का 26-11-2025 को शुभारंभ किया गया। यह 30-11-2025 से
लगातार 01-12-2025 चलेगा और 02-12-25 तक फाइनल मैच होगा ।














