टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में साइबर जागरूकता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।
News Lahar Reporter
गुवा
टाटा डी.ए.वी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में कक्षा तृतीय से लेकर कक्षा द्वादश तक के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सी.सी.ए कालांश में तीन स्तरों में की गई जिसमें कक्षा (3 से 5) का विषय था देशभक्ति अथवा हमारे कर्तव्य। कक्षा (6 से 8) का विषय हमारे प्राचीन परंपरा अथवा विज्ञान के दौर में भारत तथा कक्षा (9 से12वीं) का विषय विदेशों में करियर अथवा सैन्य के क्षेत्र में बढ़ता हमारा पराक्रम था। प्रतियोगिता के परिणाम में कक्षा द्वादश के सिद्धांत कुमार दास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरे स्थान पर कक्षा ९ वीं की वैष्णवी रही।
प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने में निर्णायक के तौर पर शिक्षक राजेश राम एवं अरविंद कुमार ठाकुर ने मुख्य भूमिका निभाई । भाषण प्रतियोगिता का संचालन सी.सी.ए प्रभारी डी.के देव ने किया। क्रीडा शिक्षक हर्ष धनवार अनुशासन व्यवस्था दुरुस्त करने में सक्रिय रहे। तकनीकी सहायता में शिक्षिका जे. रमा एवं अंतरा चौधरी ने शिरकत की। मंच संचालन कक्षा दशवीं की छात्रा वैष्णवी कुमारी ने किया |

कार्यक्रम का समापन शांति पाठ एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया।
तत्पश्चात टाटा स्टील के जे. आर.डी.टी.टी. सभागार में “साइबर जागरूकता – इंटरनेट का सुरक्षित और ज़िम्मेदाराना उपयोग” विषय पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य साइबर बदमाशी को समझना, ऑनलाइन अपराधियों से बचना और अनुचित सामग्री के संपर्क में आने से बचना है। इस सत्र में लगभग 350 छात्रों ने भाग लिया। ओ.एम.क्यू. की आई.टी. टीम के श्री सैयद ने इस सत्र का संचालन किया। शिक्षक मानस रंजन मिश्र ने कुसुम कुमारी, बृजेश पांडे एवं सचिन साव के साथ उपरोक्त कार्यक्रम में सहभागिता की















