टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में आशीर्वचन का आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।टाटा डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में कक्षा दस एवं द्वादश के बच्चों के लिए आशीर्वचन एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम को दो हिस्सों में बांटा गया | प्रातः कालीन हिस्से में मुख्य अतिथि सुरभि भटनागर (अध्यक्ष प्रेरणा समिति ,नोवामुंडी) की उपस्थिति में आशीर्वचन एवं वैदिक हवन किया गया |

बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करते हुए संस्कृत शिक्षक सुरेश पंडा ने हवन करके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की | विद्यालय की संगीत मंडली ने संगीत शिक्षक अरविंद ठाकुर के नेतृत्व में भजनों की प्रस्तुति की | अभिभावकों द्वारा परीक्षार्थियों के ऊपर पुष्प और अक्षत की वर्षा करके उनको आशीर्वाद दिया गया |

अपराह्न वाले हिस्से में टाटा स्टील के भी.टी. सभागार में कक्षा द्वादश के बच्चों को विदाई दी गई| बतौर मुख्य अतिथि मनोजित विश्वास (प्राचार्य, नोवामुंडी इंटर कॉलेज) ने अन्य अतिथियों टी.एस.एफ. नोवामुंडी प्रमुख तुलसीदास गणवीर,डॉक्टर उमंग भारद्वाज (चिकित्सक ,टी.एम.एच. नोवामुंडी),
आशुतोष कुमार (प्रबंधक ,केनरा बैंक ,नोवामुंडी) आदि के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की | अतिथियों का स्वागत विद्यालय की संगीत मंडली ने मनमोहन स्वागत गान गाकर किया |

द्वादश के बच्चों के लिए कक्षा एकादश के बच्चों ने नृत्य, गीत, लघु नाटिका आदि की व्यवस्था की थी | विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार भुइयां ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आने वाली परीक्षाओं की तैयारी संबंधित सुझाव उन्हें दिए | मुख्य अतिथि मनोजित विश्वास ने कहा कि सफलता का मूल मंत्र कठिन परिश्रम होता है | इसके लिए कोई भी शॉर्टकट नहीं होता | अतः बच्चे अपने समय का सदुपयोग ईमानदारी से करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें | विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उमंग भारद्वाज ने बच्चों को समय के सदुपयोग संबंधित अनेक जानकारियां प्रदान की वहीं विशिष्ट अतिथि तुलसीदास जी ने बच्चों को समय के सामंजन एवं सही तरीके से अपने अध्ययन को सुचारू रखने संबंधित सुझाव दिए | कक्षा बारहवीं (विज्ञान) के शिक्षक ज्योति साहू एवं वाणिज्य के काजल घोष के बच्चों को सही चरित्र की शिक्षा दी| कार्यक्रम की समाप्ति शांति पाठ , डी.ए.वी. गान एवं राष्ट्रगान गाकर किया गया | मंच संचालन कक्षा एकादश के सिद्धांत दास, बासमा कौसर एवं वैभव विजय ने किया | धन्यवाद ज्ञापन सानिया नईम ने किया |















