Uncategorized

टाटानगर स्टेशन के बाहर सीएनजी टेंपो में भीषण आग, दो धमाकों से दहशत

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन के मेन गेट के ठीक सामने सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। एक चलती सीएनजी टेंपो में अचानक आग लग गई, जिसके कुछ ही सेकंड बाद दो जोरदार धमाके हुए। धमाकों की गूंज दूर तक सुनाई दी और आसपास अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए सड़क यातायात भी बाधित रहा।

घटना के समय टेंपो चालक कीताडीह निवासी पवन राय यात्रियों को लेकर स्टेशन से आगे बढ़ रहा था। इसी दौरान राहगीरों ने वाहन के नीचे से चिंगारी निकलते देख चालक को तुरंत सावधान किया। चेतावनी मिलते ही टेंपो से धुआँ उठना शुरू हो गया और देखते ही देखते आग भड़क उठी। गनीमत रही कि चालक और यात्री समय रहते कूदकर सुरक्षित निकल गए, जिससे किसी बड़े हादसे से बचाव हो गया।

कुछ ही मिनटों में पूरा टेंपो आग की लपटों में घिर गया और लगातार दो तेज धमाके हुए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पीसीआर वैन, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुँचीं। इसके बाद दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और स्थिति सामान्य हुई।

राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम सीएनजी टेंपो में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

Related Posts