तेज रफ्तार ने ली एक की जान, अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कई घायल गंभीर रेफर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :चंदवा में रविवार का हादसा का दिन रहा रविवार की देर शाम अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना रंथ मेला देखकर लौट रहे बाइक सवारों ने अंजाम दिया। बाइक सवारों ने एक वृद्ध व्यक्ति राम जी राम को धक्का मार कर घायल कर दिया । इस घटना में बाइक सवार घायल हो गए जबकि दूसरी घटना मेला देखकर लौट रहे बाइक सवारों की बाइक गैरेज लेन के पास खड़े बांस लदे ट्रक से जा टकराया लदा लगा ट्रक काफी देर से सड़क किनारे खड़ा था इसी दरमियान मेला देखकर लौट रहे बाइक सवार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराया इस घटना में मंतोष लोहरा नामक सीकनी निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई ।

घटना के काफी देर तक शव सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में इधर रंथ मेला के दौरान बाइक सवारों की स्पीड खूब देखी गई । इधर स्थानीय लोगों ने लातेहार एसपी अंजनी अंजन से गति नियंत्रण प्रेशर हॉर्न पर प्रतिबंध लगाने तथा बीच-बीच में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का अपील किया है।
















