Regional

तीन दिवसीय सोना महल ज्वेलरी प्रदर्शनी के समापन में मंत्री मिथलेश का आह्वान, पलामू प्रमंडल में आधारभूत संरचना, सुरक्षा के साथ

व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: प्रदेश के कद्दावर मंत्री मिथलेश ठाकुर ने पलामू प्रमंडल में व्यवसायियों को व्यापार बढ़ाने का आह्वान किया है। गढ़वा में आयोजित तीन दिवसीय सोना महल ज्वेलरी प्रदर्शनी के समापन समारोह में मंत्री ठाकुर ने समृद्धि के साथ बढ़ते व्यवसाय जगत को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। आधारभूत संरचना, सुरक्षा एवं व्यापार को बढ़ाने के लिए मंत्री मिथलेश ठाकुर ने व्यवसाई वर्ग को गढ़वा सहित प्रमंडल में विस्तार करने की अपील की। पलामू के प्रतिष्ठित ज्वेलरी प्रतिष्ठान सोना महल द्वारा आयोजित पहली तीन दिवसीय ज्वेलरी प्रदर्शनी के समापन में शहर के गणमान्य के बीच बतौर मुख्य अतिथि मंत्री मिथलेश ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का जहां शुभारंभ किया, वहीं प्रोपराइटर धनंजय सोनी को जन्मदिवस पर केक काटकर सोना महल परिवार को शुभकामनाएं दी।

Related Posts