ट्रक ने चार गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक की भीड़ ने की पिटाई, पुलिस ने बचाया
न्यूज़ लहर संवाददाता
सरायकेला। रविवार देर रात सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गम्हरिया की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने चार गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। यह हादसा रात करीब 9:20 बजे हुआ। ट्रक की टक्कर से सभी चार वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे लगे हाई टेंशन बिजली के पोल से भी टकरा गया।

हालांकि, इस बड़ी दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन सभी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद भीड़ से चालक को छुड़ाकर हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस को भी भीड़ के आक्रोश का सामना करना पड़ा।
घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में राहगीर और स्थानीय लोग सड़क पर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। करीब एक घंटे तक सड़क पर संग्राम की स्थिति बनी रही। अंततः रात 10:30 बजे पुलिस लोगों को समझाने में सफल रही। पुलिस ने सभी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।















