उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे ग्रामीणों ने उपायुक्त को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया। जनता दरबार में आये समस्याओं का अवलोकन करते हुए डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने गंभीर बीमारी से ग्रसित चार लोगों को की आर्थिक मदद
जनता दरबार मे लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार ने उपायुक्त से ईलाज हेतु आर्थिक मदद की गुहार लगाया, जिस पर उपायुक्त ने धर्मेंद्र को रेड क्रॉस के माध्यम से बीस हजार रुपये की आर्थिक मदद की। इसी तरह पांकी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र उरांव ने उपायुक्त से आर्थिक मदद की गुहार लगाया। सुरेंद्र ने उपायुक्त को बताया कि उनकी मां टीवी की बीमारी से ग्रसित है और एक फेफड़ा भी खराब हो चुका है, जिस पर उपायुक्त ने सुरेंद्र को रेड क्रॉस के माध्यम से ईलाज हेतु दस हजार रुपये की आर्थिक मदद की। इसी तरह गठिया रोग से जूझ रहे डाल्टनगंज के सोनी कुमारी और रेहला थाना क्षेत्र के सोहन राम को उपायुक्त ने ईलाज हेतु दस -दस हजार रुपये की आर्थिक मदद रेड क्रॉस के माध्यम से किया। सोहन राम परिवार समेत गंभीर बीमारी से ग्रसित है।
जनता दरबार में तरहसी प्रखंड के संजय कुमार व बिगावन यादव ने उपायुक्त से सहायक शिक्षक का सत्र 2019-20 के बकाया मानदेय भुगतान कराने का गुहार लगाया। इसी तरह मेदिनीनगर थाना क्षेत्र के ममता देवी ने उपायुक्त से पीएम आवास दिलाने का गुहार लगाई। इसी तरह तरहसी प्रखंड के प्रमोद कुमार रवि, नावा जयपुर थाना क्षेत्र के नजबुलाह और तरहसी प्रखण्ड क्षेत्र के विकास यादव ने अपने मुहल्ले में उपायुक्त से डीप बोरिंग करवाने का अनुरोध किया। इसी तरह चैनपुर थाना क्षेत्र के रविशंकर सिंह ने उपायुक्त से संबंधित विभाग द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण दिलाने का अनुरोध किया। इसी तरह हरिहरगंज प्रखंड के क्षेत्र के ग्राम अकौनी के ग्रामीण जनता ने उपायुक्त से शिकायत किया कि अभी तक आधे गांव में बिजली नही पंहुची है, जिस पर उपायुक्त ने गंभीरता दिखाते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आपके इलाके में बिजली की व्यवस्था की जाएगी।
आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने,राशन कार्ड,वृद्धा पेंशन आदि से सबंधित कई आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया।















