Regional Religion

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

जमशेदपुर। शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान 60 से अधिक लोगों ने अपनी शिकायतें रखीं, जिनमें चौकीदार की दूसरी सूची जारी करने की मांग, एमजीएम अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने, भूमि विवाद, पेंशन, अवैध कब्जा, निर्माण कार्य से रास्ता अवरुद्ध होना, निजी विद्यालय में बीपीएल का नामांकन, आदेश के बावजूद अमीन द्वारा मापी नहीं करना, प्रखंड स्थानांतरण, स्कूल फीस माफी जैसी समस्याएं शामिल रहीं।

उपायुक्त ने सभी समस्याओं पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए त्वरित एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए

ताकि जनता को इधर-उधर भटकने की जरूरत न पड़े। उन्होंने जन शिकायत निवारण दिवस को आम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम बताया। इस अवसर पर कई मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया गया।

Related Posts