उत्तर दिशा मे वास्तु अनुसार क्या हो? ज्योतिष
आनंद शर्मा
MA in Jyotish from Ranchi university
Shastri from BHU, Varanasi
ज्योतिष, वास्तु, अंक शास्त्र, तंत्र विशेषज्ञ
9835702489
ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ श्री आनंद शर्मा जी के अनुसार आधुनिक समय मे दिशा को 16 भाग मे बांटा गया हैँ
इसी सीरीज़ मे आज उतर दिशा के बारे मे सम्पूर्ण जानकरी दिया जा रहा हैँ
वास्तु अनुसार उतर दिशा निम्नलिखित कार्यों के लिए उपयुक्त होता हैँ –
उतर दिशा भी शुभ होता हैँ ये दिशा धर्म, शिक्षा, ज्ञान सम्बंधित कार्यों के लिए उत्तम होता हैँ
उतर दिशा कुबेर की दिशा होती हैँ नये अवसर, धन लाभ, जन संपर्क, धार्मिक उन्नति की दिशा हैँ
उतर मुखी घर शिक्षा, कोचिंग, ऑफिस, सी ऐ कार्यालय, पूजा पाठ सम्बंधित कार्यों के लिए अच्छा रहता हैँ
धनु, मीन, सिंह, मेष, वृश्चिक राशि वाले के लिए ये दिशा अति शुभ होती हैँ
क्या क्या बना सकते हैँ
खाली स्थान
पौधे, हरियाली, पार्क
पानी का स्थान
बोरवेल
एक्वारियम
लिखना पढ़ना
मुख्य द्वार पद विन्यास के अनुसार
खिड़की
बच्चों का कमरा
बैठक का कमरा
स्टडी रूम
हल्का सामान, फर्नीचर
घर का ढलान दक्षिण से उत्तर की ओर
दीवारों का रंग हल्का
योगा, excercise, massage room
क्या क्या नहीं बनाये
सेप्टिक टैंक
टॉयलेट
सीढ़ी
स्टोर रूम, स्क्रैप, कचरा कूड़ा यहाँ ना रखे
सिरहाना (उत्तर दिशा मे सर रख कर ना सोये )
ये सभी कॉमन जानकारी डी गयी हैँ असली सुधार किसी अच्छे वास्तु के जानकर से दिखाकर ही करें
व्यक्तिगत कुंडली विश्लेषण या वास्तु की जाँच करवाना हों तो संपर्क कर सकते हैँ













