Regional

वन महोत्सव सप्ताह पर करीम सिटी कॉलेज में संगोष्ठी और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर, करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और कोरू फाउंडेशन के सहयोग से वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर एक संगोष्ठी और वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी और भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ. आले अली, सहायक प्रोफेसर डॉ. फरजाना अंजुम और डॉ. पसारुल इस्लाम, तथा एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज उपस्थित रहे।

वन महोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई। इसके बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता और कोरू फाउंडेशन के संस्थापक अमित सिन्हा ने अपने विचार प्रस्तुत किए। वन महोत्सव सप्ताह 2024 की थीम “एक पौधा – मां के नाम” थी।

कार्यक्रम का आरंभ करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज के स्वागत भाषण से हुआ। उसके बाद भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आले अली ने वन महोत्सव सप्ताह की थीम पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, “पेड़ मानव के अस्तित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण, मूल्यवान और आवश्यक हैं।”

मुख्य वक्ता अमित सिन्हा ने भारत में पेड़ों की कटाई के वर्तमान आंकड़े दिखाकर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा, “पेड़ लगाना और बचाना व्यक्तिगत और सरकारी दोनों की जिम्मेदारी होनी चाहिए। हमें रिसाइकिल उत्पादों का उपयोग, पाम ऑयल का उपयोग न करना, कम कागज का उपयोग आदि जैसे संधारणीय तरीकों का पालन करना चाहिए।”

इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवक और 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का समापन भूगोल विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. फरजाना अंजुम ने किया, जबकि संचालन एनएसएस अध्यक्ष मानव घोष ने किया।

वन महोत्सव सप्ताह का यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा, बल्कि छात्रों को संधारणीय जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।

Related Posts