Regional

विभागिय स्तर पर रुतागुदू चिकित्सा केन्द्र की ऑक्सीजन प्लांट में सुधार लाने का प्रयास जारी – डा हरिपद हेम्ब्रम

NEWS LAHAR REPORTER

गुवा

कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए झारखंड सरकार प्रयत्नशील रही है।सरकारके दिशा निर्देशन एव केन्द्र सरकार ने आवश्यकता के अनुसार सारंडा क्षेत्र के रुतागुदू चिकित्सा केन्द्र में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया ।
यह ऑक्सीजन प्लांट काफी कारगर रहा एवं सुविधा अनुसार मरीज के बेड तक उत्पादित ऑक्सीजन पाईप द्वारा पहुँचाने की प्रक्रिया महीनो जारी रही ।लेकिन इसमें खराबी आने के उपरांत अभी तक इसमे सुधार नहीं की गई है ।

इस संदर्भ में क्षेत्र के पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय चिकित्सक डा हरिपद हेम्ब्रम के अनुसार रुतागुटू पीएच सी सेन्टर में मरीजों की अच्छी सुविधा हेतु ऑक्सीजन प्लांट कोरोना के कार्यकाल में लगाई गई थी।

यह ऑक्सीजन प्लांट के चेकअप व जाँच की आवश्यकता है ।इसके पुनः चालू करने हेतु टेक्नीकल्स टीम ने मुआयना व जॉच कर विभागिय स्तर पर की जा चुकी है ।लेकिन अभी तक इसमें सुधार नही हो पाई है। निरंतर प्रयास जारी है। इस प्रकरण को जिला स्वास्थ्य कार्यालय में वार्ता व चर्चा की जा चुकी है। इसके सुधार व ठीक कराने हेतु निरंतर प्रयास जारी है।

Related Posts