विशेष बच्चों के लिए उपायुक्त सेंटर की मांग, एस्पायर ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर। जमशेदपुर की मातृ इकाई “एस्पायर”, जो “पेरेंट्स असोसिएशन ऑफ़ मेंटली हैंडीकैप्ड ऑफ़ जमशेदपुर” से जुड़ी है, ने शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन ने बौद्धिक रूप से दिव्यांग, ऑटिस्टिक तथा न्यूरोडाइवर्स बच्चों के लिए उपयुक्त सेंटर उपलब्ध कराने की मांग रखी है। सोसायटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत “एस्पायर” लंबे समय से शहर में विशेष बच्चों के पुनर्वास, सामुदायिक जीवन कौशल, वोकेशनल प्रशिक्षण और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ चला रहा है। संगठन में 400 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें अधिकतर विशेष बच्चों के अभिभावक शामिल हैं।

ज्ञापन में बताया गया कि शहर में उपयुक्त स्थान (सेंटर) की कमी के कारण कई माताओं को अपने बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए अन्य शहरों का रुख करना पड़ रहा है। इसलिए एस्पायर ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उन्हें बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ एक सुरक्षित केंद्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि विशेष बच्चों के पुनर्वास, प्रशिक्षण और सामाजिक समावेश को बढ़ावा दिया जा सके। संगठन की प्रतिनिधि डॉ. निवेदिता कर ने आशा व्यक्त की कि जिला प्रशासन का सहयोग इस वंचित वर्ग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और विशेष बच्चों के लिए “एक सार्थक व स्वावलंबी जीवन” की दिशा में मददगार बनेगा। उपायुक्त से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में डॉ. निवेदिता कर, अमृत कुलताज, बॉबी मंडल, ममता पाढ़ी और इंद्राणी गुप्ता सहित कई महिलाएँ शामिल थीं।














