Crime

युवा इंजीनियर की तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के युवा इंजीनियर की दर्दनाक मौत तमिलनाडु में हुए सड़क हादसे में हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिमना रोड पाठक कंपलेक्स निवासी ट्रांसपोर्टर विनय सिंह का इकलौता बेटा शुभम एवं बेटी एकता सिंह बेंगलुरु में इंजीनियर है और वही कार्यरत हैं।

26 वर्षीय शुभम सिंह बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर है और क्रिसमस की छुट्टी पर दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल पर केरल घूमने जा रहा था।

तमिलनाडू कृष्णागिरी जिले में बड़ी गाड़ी से टक्कर हो गई और घटनास्थल पर मौत हो गई।

बहन एकता एवं परिजन को जानकारी मिली तो वह घटनास्थल पर गए।

वहां से पार्थिव देह को हवाई मार्ग से रांची और फिर सोमवार को जमशेदपुर लेकर पहुंचे।

शव को देखते ही पूरे मोहल्ले में महिलाएं चित्कार करने लगी। मां बहन और परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे फ्लैट में मातम पसरा हुआ है।

सोमवार तकरीबन 3:00 बजे डिमना रोड स्थित आवास पर शव को लाया गया और स्वर्ण रेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

सोमवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग उनके घर पहुंचे और परिवार को ढाढस बंधाया।

Related Posts