Regional

चालक के सूझबूझ से उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

संजय कुमार सिंह

झारखंड:उत्कल एक्सप्रेस हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। समय रहते हुए चालक के सूझबूझ के कारण ट्रेन को रोक दिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया।

मंगलवार की सुबह लगभग 8:15 बजे हावड़ा-मुंबई मुख्य मार्ग पर राउरकेला जा रही थी। इसी बीच चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ-टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी फ्रैक्चर देखा गया। उसी समय उसी रेल पटरी से उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी।रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सुचना तत्काल उत्कल एक्सप्रेस के चालक को दी गई।जिसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया गया।जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने रेल पटरी मरम्मत के कार्य मे जुट गई। रेल पटरी को मरम्मत करने के बाद लगभग 1 घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

रेल पटरी के टूटे होने की सुचना समय पर मिलने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हालांकि रेल पटरी की मरम्मत के दौरान हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेलवे का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा।

Related Posts