Regional

ईडी ने समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन को किया गिरफतार 

संजय कुमार सिंह

झारखंड: रांची में आर्मी के जमीन घोटाला मामले में समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन को ईडी ने गुरुवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने छवि रंजन को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद देर रात छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया।

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की गिरफ्तारी से पहले ईडी ने लंबी पूछताछ की। छवि रंजन को जमीन घोटाला मामले में गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय ने कार्यालय बुलाया था। ईडी के अधिकारियों ने दस घंटे तक पूछताछ के बाद रात्रि में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

जनकारी के अनुसार ईडी के द्वारा किए गए अधिकतर सवालों के जवाब छवि रंजन सही से नहीं दे पाये। ईडी के द्वारा छवि रंजन से हेहल अंचल के बजरा मौजा के 7.16 एकड़ जमीन की घेराबंदी उसके दस्तावेज रजिस्ट्री कार्यालय से गायब पाये जाने के मामले को लेकर पूछताछ की गयी।

इससे पहले ईडी ने आईएएस छवि रंजन को एक मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। लेकिन ईडी द्वारा बीते 28 अप्रैल को दोबारा भेजे समन में चार मई को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। इस मामले में छवि रंजन के जवाब से ईडी अधिकारी संतुष्ट नहीं हुए। इसके अलावा छवि रंजन से सेना के कब्जेवाली जमीन के अलावा चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद बिक्री मामले में भी उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ की गई है।

Related Posts