Crime

अवैध खनिज कारोबारियों पर अंकुश लगायें, बालू के अवैध परिवहन पर रखें विशेष निगरानी… उपायुक्त

लावनी मुखर्जी

पुर्वी सिंहभूम: जिला
समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में उपायुक्त ने अवैध खनन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए खनन माफिया पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध उत्खनन और अवैध परिचालन पर गंभीरता से समीक्षा कर रही है। खनन टास्क फोर्स जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाये तथा पुलिस और सामान्य प्रशासन के संबंधित विभाग खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाना संभव नहीं है, ऐसे में जरूरी है कि अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर सभी सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें।

अवैध कारोबार का मॉडस ऑपरेंडी समझे, मॉनिटरिंग मैकेनिज्म दुरुस्त करें
उपायुक्त ने अप्रैल माह से 12 मई तक अंचल व थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अवैध बालू और अन्य लघु खनिज पदार्थों के अवैध कारोबार पर रोकथाम को लेकर किए गए प्रयासों को नकाफी बताते हुए अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को सघनता बढ़ाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने कहा कि अपनी मॉनिटरिंग मैकेनिज्म को दुरुस्त करें और अवैध कारोबारियों के मॉडस ऑपरेंडी को समझें। सभी सीओ को जिले में खनिज से संबंधी सभी तरह के लीज का इंस्पेक्शन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, डीएमओ संजय शर्मा, सभी अंचलाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी और अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Posts