Crime

चक्रधरपुर में व्यवसाई से सोना, चांदी और नगद रुपए छीनकर भागे अपराधी

संजय कुमार सिंह
झारखंड: चक्रधरपुर पुरानी बस्ती निवासी मुखी साहू से अज्ञात अपराधियों ने 6 किलो चांदी 30 ग्राम सोना और नगदी 25 हजार रुपए छीन लिए।इस दौरान लाइक से गिरने पर मुखी साहू जख्मी हो गए। घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चक्रधरपुर पुरानी बस्ती निवासी मुखी साहू प्रत्येक दिन की तरह सोनुआ स्थित अपने दुकान पर गए थे। यहां सप्ताहिक हाट लगा हुआ था। दिन भर कारोबार करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। जब वे अपने बाईक से दिगि टोला के पास पहुंचे। तभी बाइक सवार अपराधी उनके बाईक के बराबर अपनी बाईक चलाते हुए मोटरसाइकिल से चाबी निकालिए। इससे उनके मोटर साइकिल का इंजन बंद हो गया। और वे गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।इस बीच अपराधियों ने उनका रुपया और सोना चांदी से भरा बैग छीनकर भाग निकले। घटना के संबंध में मुखी साहू ने पुलिस को बताया है कि अपराधी उनका पीछा करते हुए उनके मोटरसाइकिल का चाबी छीन लिए। जिससे वह बाइक सहित घटनास्थल पर गिरकर जख्मी हो गए। अपराधियों ने पाकेट में रखे नगदी 25 हजार रुपए और मोबाइल फोन तथा बैग में रखें 6 किलो चांदी ,30 ग्राम सोना लेकर भाग गए। घटना के दौरान कुछ लोगों की भीड़ लग गई। उन्हीं में से एक व्यक्ति के फोन के द्वारा अपने पुत्र को फोन कर सारी घटना की जानकारी दी। पुत्र मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दूसरी ओर पुलिस पूरे घटना की जांच में लग गई है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Posts